ROYAL ENFIELD GUERILLA 450 PRICE और SPECIFICATIONS 17 जुलाई को होगी लॉन्च

ROYAL ENFIELD GUERILLA 450

Royal Enfield Guerilla 450 बाइक लॉन्च की जाने वाली है कुछ लीक से पता चल रहा है कि 17 जुलाई को इसे लॉन्च किया जाएगा परंतु Royal Enfield के तरफ से कोई खबर नहीं आई है| करीब दो सालो से इसकी तस्वीरें सामने आ रही है Royal Enfield के सोशल मीडिया पर जिसके बाद कस्टमर काफी बेताबी से इंतजार कर रहे थे| पर इंतजार खत्म होता दिखाई दे रहा है|

चेन्नई बेस्ड बाइकमकर ने यह कन्फर्म किया है कि 17 जुलाई को बार्सिलोना, स्पेन में इससे लॉन्च किया जाएगा|यह बाइक Royal Enfield Himalayan 450 से रिलेटेड होने वाली है| इस बाइक में 450 cc का इंजन मिलने वाला है| पिछले कुछ दिन से तस्वीर में दिखा जा रहे हैं कि इस बाइक की डिजाइन Royal Enfield Himalayan 450 से मिलती लग रही है|

ROYAL ENFIELD GUERILLA 450CC Specifications 

ROYAL ENFIELD GUERILLA 450

ROYAL ENFIELD GUERILLA 450 मे आपको 450CC का पॉवर फुल इंजन मिलता है जो 40 bhp और 40NM का टोर्क देता है| इस में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है| इंजन की बात करे तो इसमे आपको Royal Enfield Himalayan 450 वाला ही इंजन मिलता है| सभी एलईडी लाइटिंग, गोलाकार हेडलैम्प और टीएफटी ट्रिपर डैश यह सब भी मिलता है| इसमे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एडवांस मीटर स्मार्टफोन एप्प कनेक्टिविटी और गूगल मैप नेवीगेशन जैसे एडवांस फीचर भी मिलेगे जिसके कारण इस काफी शानदार बाइक बनाते हैं|

गुरिल्ला 450 में 17 इंच के आगे और पीछे दो साइट पहिया मिलते हैं| Himalayan की तुलना मे इसमे साइड लगेज माउंट, टैंक ब्रेसेज़ और रियर लगेज हॉक नहीं मिलता है| जिसके कारण इसका वजन कम होता है|

ROYAL ENFIELD GUERILLA 450CC PRICE INDIA मे 

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 जैसे स्पीड 400, हीरो मैवरिक 440, हार्ले-डेविडसन X440 और येज़दी रोडस्टर इन जैसी बाइको को टक्कर देती है परंतु इसका प्राइस मात्र 2.3 लाख से 2.8 लाख के आसपास ही होगी| इस प्राइस में आपको एक काफी पॉवर फुल बाइक मिलेगी जिसके बाद कस्टमर को काफी पसंद आने वाली है|

Related Post 

MAHINDRA XUV 700 AX5 SELECT VERIANT सिर्फ ₹16 लाख में 7 सीटर कार LAUNCH

Reliance New Jio Plan और Jio ने किया अपने Tariff plan को महंगा 239 से 719

ONE PLUS NORD CE4 LITE 5g SPECIFICATION यह फोन 256 GB सिर्फ Rs 17999 में मिलेगा|

Leave a Comment