Oppo k12x 5g फोन 29 जुलाई को लॉन्च होने वाला है जाने क्या है प्राइस और फीचर

Oppo ने नया फोन Oppo k12x 5g को इंडिया में 29 जुलाई को लांच करने जा रहा है। यह फोन काफी शानदार फीचर्स और प्राइस पर लॉन्च किया गया। इस फोन में आपको काफी शानदार प्रीमियम ग्लास पैक लोक देखने को मिलेगा। इस फोन के सभी फीचर ओप्पो ने रिवील कर दिया है।

Oppo k12x 5g

Oppo k12x 5g Specification 

ओप्पो के फोन में आपको Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर देखने को मिलेगा जो की 2.4GHz की स्पीड देता है। यह प्रोसेसर काफी शानदार प्रोसेसर है यह प्रोसेसर 6nm की साइज का होने वाला है आपको हम बता दें कि जिस प्रोसेसर की साइज जितनी कम होती है वह प्रोसेसर उतना पावरफुल होता है। यह फोन आपको एंड्रॉयड 14 के साथ मिलने वाला है इस फोन में आपको दो साल की OS Update और 3 साल की Security Patch Update मिलने वाला है स्टोरेज की बात करें तो इसमें आपको 128GB का स्टोरेज और 8GB RAM मिलने वाला है।

Oppo k12x 5g डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको 6.67 inches की OLED डिस्प्ले मिलने वाली है। यह डिस्प्ले 1080×2400 pixel की Resolution की रहने वाली है इसमें आपको 120Hz की रिफ्रेश रेट मिलने वाला है।

Oppo k12x 5G में आपको शानदार फोटोग्राफी भी मिल जाएगी इस फोन के बैक में आपको दो कैमरे मिलने वाले हैं 50MP+2MP का कैमरा मिलने वाला है। Oppo k12x 5g के फ्रंट कैमरे में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इसमें आपको काफी शानदार फोटोग्राफी कर सकते हैं।

बैटरी और चार्जिंग की बात करें तो इसमें आपको 5500mAh की बड़ी बैटरी मिलती है और 80W का फास्ट चार्जिंग मिलते हैं। Oppo k12x 5g फोन 25 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा।

Oppo k12x 5g की प्राइस

इस फोन को इंडिया में 29 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा इस फोन में दो वेरिएंट देखने को मिलेंगे पहले है 8GB RAM और 128GB ROM जिसकी प्राइस ₹19999 होने वाली है और दूसरे वेरिएंट की बात करें तो उसमें आपको 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलने वाला है।

 

Leave a Comment