NOTHING PHONE 2a PLUS फोन 31 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा जानिये क्या होगें फीचर्स और प्राइस

NOTHING PHONE 2a PLUS फोन को कल 31 जुलाई को लांच किया जाएगा इस फोन में काफी अच्छे खासे फीचर्स दिए गए हैं। नथिंग के इस फोन मैं काफी शानदार डिजाइन है जैसे कि आपको पता ही होगा नथिंग अपने फोन में पीछे काफी अलग प्रकार के डिजाइन देता है इस तरह इस फोन में भी पीछे की तरफ लाइटिंग देखने को मिलेगा। NOTHING PHONE 2a PLUS बिल्कुल NOTHING PHONE 2a की तरह दिखता है। इस फोन में काफी अच्छी फोटोग्राफी कर सकते हैं इस फोन का कैमरा और प्रोसेसर काफी फास्ट बनाया गया है इस फोन को 31 जुलाई को लांच किया जाएगा या फोन फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

NOTHING PHONE 2a PLUS

NOTHING PHONE 2a PLUS के स्पेसिफिकेशन  

 

नथिंग फोन 2a प्लस में आपको काफी शानदार डिजाइन देखने को मिलने वाला है इस फोन के कैमरे की बात करते इसमें आपको पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल प्लस 50 मेगापिक्सल के ड्यूल कैमरा मिलने वाले हैं और फ्रेंड कैमरे की बात करते हैं आपको 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने वाला है।

इस फोन की प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको काफी तेज प्रोसेसर मिलने वाला है इसमें आपको MediaTek Dimensity 7350 प्रोसेसर मिलने वाला है। यह प्रोसेसर 3 GHz की स्पीड देता है। जिसके कारण इसमें आप मल्टीटास्किंग और गेमिंग काफी अच्छी तरीके से कर सकते हैं अगर आप गेमिंग के लिए कोई फोन देख रहे हो तो आप आप इस फोन को देख सकते हैं।

NOTHING PHONE 2a PLUS के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको 6.67 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलने वाली है यह डिस्प्ले फुल एचडी और OLED होने वाली है इसके साथ इसमें आपको 120Hz की रिफ्रेश रेट मिलने वाली है। इस फोन में आपको 1300 Nits की पिक ब्राइटनेस मिलने वाली है। इस डिस्प्ले में आपको गोरिल्ला ग्लास 5 के प्रोटेक्शन के साथ होने वाला है। नथिंग फोन 2a प्लस में आपको 5000mAh बड़ी बैटरी मिलने वाली है जो की 50W के फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाला है जिससे आपका फोन 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा।

यह फोन दो वेरिएंट में देखने को मिलने वाला है 8GB RAM + 256GB ROM और 12GB RAM + 256GB ROM में मिलने वाला है।

 

NOTHING PHONE 2a PLUS की कीमत 

इस फोन को नथिंग 25 से 30 हजार रुपए की कीमत लॉन्च किया जाएगा। नथिंग के इस फोन में काफी शानदार फीचर कैमरा और प्रोसेसर के कारण इसकी प्राइस इतनी है।

 

Leave a Comment