Motorola Razr 50 फोन की कीमत और फीचर्स क्या रहने वाले हैं 9 सितंबर को लांच होगा 

Motorola Razr 50 फोन को 9 सितंबर को लांच किया जाएगा। यह फोन एक फोल्डेबल फोन है जिसमें काफी शानदार ए फीचर देखने को मिलने वाले हैं। यह फोन अमेजॉन से 9 सितंबर से आप खरीद सकते हैं। यह फोन डबल डिस्प्ले फोन रहने वाला है जिसमें एक डिस्प्ले आगे की ओर और दूसरा पीछे की ओर देखने को मिलता है। 

  • इस फोन में Mediatek Dimensity 7300X प्रोसेसर मिलता है।
  • Motorola Razr 50 फोन फोल्डेबल फोन रहने वाला है।
  • इस फोन में 657381 अंतूतू स्कोर देखने को मिलता है।
  • इस फोन में 3000 nits की पिक ब्राइटनेस मिलती हैं।

Motorola Razr 50

Motorola Razr 50 के स्पेसिफिकेशन

इस फोन में Mediatek Dimensity 7300X प्रोसेसर मिलता है। इस प्रोसेसर की साइज 4 nm रहने वाली है और 2.5 GHz की स्पीड मिलती है। यह फोन Android 14 रहने वाला है और 657381 अंतूतू स्कोर मिलता है।

इस फोन के डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में दो डिस्प्ले मिलती है। इसमें आपको आगे 6.9 inches की एक AMOLED फोल्डेबल डिस्प्ले मिलती है जिसमें 3000 nits की पिंग ब्राइटनेस और 1B colors मिलते हैं। इस डिस्प्ले में 1080 x 2640 pixels की रेजोल्यूशन मिलती है और 120Hz की रिफ्रेश रेट मिलती है। और दूसरी डिस्प्ले फुल एचडी 3.6 inches की AMOLED और 1B colors मिलता है। इस डिस्प्ले में 90Hz की रिफ्रेश रेट और 1700 nits की पिक ब्राइटनेस मिलती है। इस फोन के डिस्प्ले Glass Victus की प्रोडक्शन मिलती हैं।

Motorola Razr 50 में आपको एक पावरफुल कैमरा सेटअप 50 MP+13 MP का मिलता है। इस कमरे से आप 4K 30fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और फ्रंट कैमरा 32 MP का पावरफुल कैमरा मिलता है।

इस फोन के बैटरी और चार्जिंग स्पीड की बात करें तो इसमें 4200 mAh की बैटरी और 30W की वार्ड चार्जिंग और 15W की वायरलेस चार्जिंग मिलते हैं।

Leave a Comment