India Vs Zimbabwe मैच में अभिषेक शर्मा ने मारा शतक

India Vs Zimbabwe मैच में अभिषेक शर्मा ने  शानदार शतक मारा जिसके मदद से इंडिया का स्कोर पहुंचा 234 पर दो विकेट इसके बाद जिंबॉब्वे की टीम उतारी रन चेस करने के लिए वह सिर्फ 134 पर ही ऑल आउट हो गई और इंडिया ने यह मैच 100 रनों से जीत लिया| पहला मैच हारने के बाद  टीम इंडिया ने शानदार वापसी की है जिसमें सबसे महत्वपूर्ण योगदान इंडिया के बल्लेबाजों का है जिन्होंने जिंबॉब्वे की बोलिंग को अपने ऊपर हावी ही नहीं होने दिया पर शुरू में शुभमन गिल का विकेट गिर गया पर अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम के ऊपर कोई दबाव नहीं आने दिया|

India Vs Zimbabwe

इंडिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन 

टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने बहुत ही शानदार परफॉर्मेंस दिखाया है वर्ल्ड कप के बाद शानदार फार्म में लग रही है टीम इंडिया पर पहला मैच हारने पर लगा की टीम रोहित और विराट के बिना नहीं चल पाएगी लेकिन बल्लेबाजों ने यह गलत साबित कर दिखाया और शानदार तरीके से 234 रनों का विशाल लक्ष्य रख दिया जिंबॉब्वे के सामने जिसमें सबसे बड़ा महत्वपूर्ण योगदान अभिषेक शर्मा का था अभिषेक शर्मा का यह अंतर्राष्ट्रीय दूसरा ही मैच है जिसमें इन्होंने शानदार परफॉर्मेंस दिखाई और शतक जड़ दिया इन्होंने 47 गेंद पर 100 रन की पारी खेली जिसमें इन्होंने 8 छक्के और 7 चौके लगाया| अभिषेक शर्मा आईपीएल में तो अच्छा परफॉर्मेंस कर ही रहे थे लेकिन अब लग रहा है अंतरराष्ट्रीय मैचो में भी छक्के और चौके की बारिश कर देंगे इन्होंने 212 के स्ट्राइक रेट से रन बनाएं लग ही नहीं रहा था कि यह इनका अंतरराष्ट्रीय का दूसरा मैच है|

ऋतुराज गायकवाड़ ने भी शानदार पारी खेली और 47 गेंद पर 77 रन बना दिए| इन्होंने अपनी पारी में एक छक्का और 11 चौके लगाए और 163 के स्ट्राइक रेट से 77 रन बनाए आईपीएल में यह भी अच्छी फार्म के साथ यहां पर आए हैं जिससे लग रहा है कि इन दोनों ओपनरों की जगह बन सकती है टीम इंडिया में आगे के T20 खेलने के लिए इन पर भी नजर रखेंगे टीम सिलेक्ट| रिंकू सिंह ने भी कुछ अच्छे शॉट लगाए और 22 गेंद पर 48 रन बनाए उन्होंने भी पांच छक्के और दो चौके की मदद से 218 की स्ट्राइक रेट से पारी खेली हैं|

जिंबॉब्वे की बोलिंग प्रदर्श

जिंबॉब्वे के बॉलर ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर दिखाया जिसके कारण टीम इंडिया ने इतना बड़ा विशाल लक्ष्य रख दिया शुरू में तो शुभमन गिल को आउट कर दिया पर अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड ने टीम के ऊपर दबाव नहीं आने दिया जिंबॉब्वे के तरफ से ब्लेसिंग मुजरबानी और‌ वेलिंगटन मसाकाद्जा ने एक-एक विकेट लिया है और कोई भी बोलर विकेट नहीं ले पाया है|

जिंबॉब्वे बैटिंग प्रदर्शन 

India Vs Zimbabwe मैच में जिंबॉब्वे के तरफ से कोई  भी शानदार प्रदर्शन नहीं किया है सिर्फ दो ही बल्लेबाजों ने रन बनाएं वेस्ले मधेवेरे ने 39 गेंद पर 43 रन बनाएं ल्यूक जोंगवे ने भी कुछ अच्छा शॉट खेले और 26 गेंदों पर 33 रन बनाएं और 134 पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई| इंडिया के गेंदबाजों ने जिंबॉब्वे के बल्लेबाजों को पिच पर टिकने का मौका ही नहीं दिया| जिसके कारण जिंबॉब्वे की पूरी टीम ऑल आउट हो गई।

इंडियन गेंदबाजोगा शानदार प्रदर्शन 

इंडिया के गेंदबाजों ने  जिंबॉब्वे के बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिए जिसके कारण पूरी टीम 134 पर आउट हो गई और इंडिया ने यह मैच 100 रनों से जीत लिया है जिसमें मुकेश कुमार और आवेश खान ने तीन-तीन विकेट लिए। रवि बिश्नोई ने लगातार दूसरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया| इस मैच में इन्होंने दो विकेट लिए और चार ओवर में सिर्फ 11 रन देखकर 2.75 के इकोनॉमिक्स रन दिया है और वाशिंगटन सुंदर ने भी एक विकेट लिया जिसके कारण इंडिया ने 100 रनों से बड़ी जीत हासिल कर ली|

    India Vs Zimbabwe Match Highlight

 

Leave a Comment