Nothing ने लॉन्च कर दिया अपना नया फोन CMF PHONE 1 यह फोन 12 जुलाई को लांच होगा सिर्फ ₹14999 की कीमत में

Nothing ने अपना नया फोन लॉन्च करके काफी दर्शकों को चौंका दिया है| CMF PHONE 1 में काफी कमाल के फीचर मिलते हैं जो की एक ₹25000 से ₹30000 के फोन में मिलते हैं| इस फोन में आपको Mediatak Dimensity7300 प्रोसेसर मिलता है जो की काफी कमाल का प्रोसीजर है यह प्रोसेसर आपको ₹25000 से ₹30000 के फोन में मिलता है कंपनी ने इसे 12 जुलाई को लॉन्च करने का निर्णय लिया है यह फोन आप 12 तारीख से फ्लिपकार्ट से आर्डर कर सकते हैं इस फोन की कीमत होने वाली है ₹15999 पर ऑफर लगाकर आपको ₹14999 का मिल जाएगा आइए यह जान लेते हैं इस फोन में क्या कमाल के फीचर मिल रहे हैं|

Nothing CMF PHONE 1 के स्पेसिफिकेशंस

CMF PHONE 1

इस फोन  में आपको 6GB रैम और और 128GB रोम मिलने वाला है और दूसरे वेरिएंट में 8GB रैम और 128GB रोम मिलने वाला है| इस फोन में आपको Mediatak Dimensity7300 वाला प्रोसेसर मिलने वाला है| यह प्रोसेसर आपको 2.5GHz की स्पीड देता है यह प्रोसेसर काफी शानदार है और अच्छी खासी स्पीड देता है जिसके कारण इसमें गेमिंग भी काफी शानदार हो सकती है इस प्राइस रेंज में कोई भी फोन यह वाला प्रोसेसर नहीं देता है कैमरा की बात करें तो पीछे आपको 50 मेगापिक्सल का मैन कैमरा मिलता है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है फ्रंट में आपको 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है| इस फोन के कैमरा क्वालिटी की बात करें तो काफी अच्छी फोटो निकाल कर आती है‍| इस फोन में डिस्प्ले की बात करें तो 6.67 इंचेज की फुल एचडी डिस्प्ले मिलती है जो की सुपर अमोलेड है इस डिस्प्ले में आपको 120HZ का रिफ्रेश रेट मिलता है| ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें आपको एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलता है बैटरी और चार्जिंग की बात करें तो इसमें आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जो एक से डेढ़ दिन आराम से आपका निकाल देगी और इसमें आपको 33W की फास्ट चार्जिंग मिलती है|

Nothing CMF PHONE 1 की प्राइस 

इस फोन को नथिंग काफी कम प्राइस में लॉन्च किया है जिससे कि आपको काफी कम प्राइस में शानदार स्पेसिफिकेशंस देखने को मिल रहे हैं इस फोन को ब्रांड ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है पहले वेरिएंट है 6 128 इस वेरिएंट की कीमत होने वाली है 15999 ऑफर लगाने के बाद यह फोन आपको 14999 का मिल सकता है और दूसरा वेरिएंट 8GB राम 128 जीबी रोम का है इस वेरिएंट की कीमत रहने वाली है 17999 और ऑफर लगाने के बाद आपको या फोन भी 16999 मिल जाएगा इस फोन को आप फ्लिपकार्ट में 12 जुलाई से खरीद सकते हैं|

 

 

1 thought on “Nothing ने लॉन्च कर दिया अपना नया फोन CMF PHONE 1 यह फोन 12 जुलाई को लांच होगा सिर्फ ₹14999 की कीमत में”

Leave a Comment