India Vs England T20 Worldcup Semi-Fina मुकाबला होगा और दूसरी ओर South Africa vs Afghanistan का मुकाबला होगा| अच्छी बात यह है कि टीम इंडिया ने अभी तक कोई भी मैच नहीं हरे है इस वर्ल्ड कप में सारे ही मुकाबले जीतते आए हैं और आशा है कि सेमी फाइनल और फाइनल में भी जीत करके वर्ल्ड कप इंडिया में लाए|
SOUTH AFRICA VS AFGHANISTAN T20 WORLDCUP SEMI-FINAL
गुरुवार 27 तारीख को सुबह 6:00 बजे से साउथ अफ्रीका vs अफगानिस्तान का मुकाबला होगा जिसमें साउथ अफ्रीका टीम मजबूत स्थिति में है जबकि अफगानिस्तान के बोलिंग अटेक अच्छा-खासा प्रदर्शन दिखाया है इस वर्ल्ड कप में जिसमें Fazalhaq Farooqi और Rashid Khan का अहम भाग है| बल्लेबाजी में Rahmanullah Gurbaz ने इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है|
साउथ अफ्रीका के टीम ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है इस वर्ल्ड कप में इसके कारण लगा रहा है कि साउथ अफ्रीका आसानी से इस मैच को जीत सकतीं हैं| साउथ अफ्रीका के Quinton de Kock ने अभी तक इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है|
INDIA VS ENGLAND T20 WORLDCUP SEMI-FINAL
- गुरुवार 27 तारीख को रात 8:00 बजे से India Vs England Semi-Final का मैच शुरू होगा| जिसमें इंडिया के जीतने के ज़्यादा मौका है| इंडिया के बल्लेबाज और बॉलरस ने अभी तक काफी शानदार प्रदर्शन दिखते आए हैं जिसके बाद इंडिया के जीतने के ज़्यादा सम्भावना है| टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय यह है कि विराट कोहली ने अभी तक कोई भी शानदार प्रदर्शन नहीं किया है| रोहित शर्मा ने भी पिछले मैच में 92 रनों की अच्छी पारी खेली है जिससे लगता है कि सेमी फाइनल में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं| सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या ने भी भी तक अच्छा-खासी प्रदर्शन दिखाया है| बोलिंग मे अर्शदीप सिंह, जसपिर बुमरा और कुलदीप यादव ने भी शानदार प्रदर्शन किया है| इंग्लैंड के बल्लेबाज ने भी इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है| जोस बटलर, फिल साल्ट और हैरी ब्रुक ने भी अच्छा प्रदर्शन दिखाया है| जिसके बाद इंडियन टीम को अच्छी चुनौती देगे|