Swaraj Hind

XIAOMI स्मार्टफोन के बाद अब कार भी लॉन्च कर दिया है जानिए XIAOMI CAR PRICE

XIAOMI कंपनी अब स्मार्टफोन के बाद शानदार EV कार भी लॉन्च करने वाली है I XIAOMI एक चीनी कंपनी है जो अभी तक स्मार्टफोन के ब्रांड में शानदार स्मार्टफोन काफी किफायती कीमत में लॉन्च कर रही थी| अब यह कंपनी EV कार भी लॉन्च करने का निर्णय लिया है हाल ही में खबर मिली है की XIAOMI इंडिया में काफी किफायती कीमत में EV कार को लॉन्च करने वाली है। श्यओमी कि इस कार में 830 किलोमीटर की रेंज मिलने वाली है XIAOMI CAR PRICE 24 से 32 लाख के कीमत में लॉन्च हो सकती है किंतु अभी तक कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दिया है। XIAOMI की इस कार मे 0 से 100 तक की स्पीड 2.78 सेकंड में पहुंच सकते हैं। 

xiaomi car price

XIAOMI की इस कार को इंडिया में काफी अच्छी-खासी कीमत में लॉन्च कर सकती है जिसके कारण से इस कार की लोकप्रियता काफी बढ़ सकती है इसका सीधा सा खतरा इंडियन EV ब्रांड जैसे की टाटा और महिंद्रा को होने वाला है। यह कार सेडन कार होने वाली है।

XIAOMI CAR के SPECIFICATION (खासियत)

XIAOMI की इस कार में आपको 830 किलोमीटर की रेंज मिलने वाली है अभी तक इतनी रेंज भारती बाजार में किसी EV कंपनी में नहीं दिया है| बैटरी की बात करें तो इसमें आपको तीन वेरिएंट में बैटरी मिलने वाली है 73.6 kWh, 94.3 kWh, और 101 kWh की होने वाली है| यह कार दो ट्रांसमिशन में लॉन्च की जाएगी पहले तो अपर व्हील ड्राइव और दूसरी ऑल व्हील ड्राइव जिसके कारण से काफी पावरफुल कार बन सकती है। यदि हम चार्जिंग की बात करें तो इसमें आपको सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है जिसके कारण से यह 10% से 80% की बैटरी 25 मिनट में चार्ज कर देगा। XIAOMI अपनी इस कार में काफी अच्छी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दे रहा है जिसके कारण लगता है की EV कार ब्रांड में XIAOMI जल्दी नंबर 1 कंपनी बन सकती है और देखना होगा की किस प्रकार से अपनी कार को लॉन्च करने वाले हैं।

XIAOMI CAR DESIGN और INTERIOR 

इस इस कार में आपको काफ़ी शानदार डिजाइन मिलने वाला है यह कार काफी प्रीमियम देखने वाली है| इस कार में आपको चार दरवाजे देखने को मिलने वाले हैं XIAOMI ने इस कार में काफी बड़ी डिस्प्ले लगाई है जो की 16.1 इंचेज की होने वाली है। इस कार में आपको काफी अन्य फीचर देखने को मिलने वाले हैं जो की इसमें Panormic  सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, ऊपर की तरफ 56 इंचेज की डिस्प्ले, पावर्ड फ्रंट सीट और 25 स्पीकर्स जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं। स्वामी ने अपनी इस कार में सुरक्षा का काफी ध्यान दिया है इसमें आपको 7 एयर बैग, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ADAS और इमरजेंसी ब्रेक जैसे फीचर्स है।

XIAOMI CAR PRICE 

स्वामी कंपनी ने अभी तक कोई कंफर्मेशन नहीं दिया है कि इस कार को इंडिया में भी लॉन्च किया जाएगा परंतु इस कार को चीन में लॉन्च किया गया है जो की 24 से 30 लाख लाख के बीच में रहने वाली है। यदि इस कार को इंडिया में लॉन्च किया जाएगा तो 20 से 32 लाख की PRICE होने वाली है|

 

 

 

Exit mobile version