T-Series के को-फाउंडर Krishan Kumar की बेटी Tishaa Kumar की कैंसर के कारण मृत्यु हो गई

मशहूर एक्टर Kirshan Kumar की बेटी Tishaa Kumar की मृत्यु 18 जुलाई को केवल 21 वर्ष की आयु में हो गई तृषा को कैंसर था जिसके कारण से उनकी मृत्यु हो गई है।

पिछले 3 साल से तृषा का इलाज जर्मनी में हो रहा था परंतु इन्हे बचाया नहीं जा सका और 18 जुलाई को उनकी मृत्यु हो गई।

हम बता दे की कृष्ण कुमार पूर्व एक्टर भी रह चुके हैं यह 90 के दशक के मशहूर एक्टर थे इसके बाद इन्होंने अपने भतीजे गुलशन कुमार के साथ मिलकर टी-सीरीज को लांच किया और वह अब टी-सीरीज के को फाउंडर है। इन्होंने कही मूवी में काम किया है और यह काफी अच्छी बॉलीवुड मूवी भी बनाई है जैसे की भूल भुलैया 2 और एनिमल मूवी के को डायरेक्ट भी थे जिन्होंने संदीप रेड्डी भांगड़ा के साथ मिलकर एनिमल मूवी को बनाई है। टी-सीरीज वर्ल्ड का नंबर वन यूट्यूब चैनल भी है।

तृषा कुमार को पिछली बार एनिमल के रिलीज सेट पर देखा गया था जहां पर अपने पिताजी के साथ फिल्म के सेट पर आई थी। इसके बाद या जर्मनी चली गई थी। हम आपको बता दे की तृषा को बहुत कम ही सो लाइट में देखा जाता था तृषा बॉलीवुड और सोशल मीडिया से दूरी रहती थी

 

Leave a Comment