टाटा इस महीने लॉन्च कर सकती है अपनी नई TATA CURVV EV कार इस कार में कमाल के फीचर्स और कमाल की डिजाइन होने वाली है यह कार भारतीय बाजार में 18 लाख की शुरुआती कीमत से मिलने वाली है| काफी दिनों से देखा जा रहा है कि TATA CURVV EV कि टेस्टिंग चालू है जिसके कारण सूत्रों से यह खबर मिल रही है कि इस कार को इसी महीने लॉन्च कर देंगे| टाटा जिस तरीके से अपने टीवी कारों को लांच कर रहा है उसके कारण से टाटा देश की सबसे बड़ी EV निर्माता कंपनी बन चुकी है टाटा अपनी कारों को EV में लॉन्च कर रहा है और यह देश के 70% EV कारे हैं तो जाहिर से बात है कि TATA CARVV को भी EV कार में ही लॉन्च किया जाएगा और इसका पेट्रोल और डीजल वेरिएंट कुछ समय बाद लांच किया जाएगा| TATA अपनी TATA CURVV INTERIOR पर काफी शानदार LUXURY FEATURES देता है|
TATA CURVV EV स्पेसिफिकेशंस
इस कार मे आपको काफ़ी शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं इस कार को EV में लॉन्च किया जाएगा| इस कार की रेंज होने वाली है 450 किलोमीटर अभी तक कोई भी कंपनी इस प्राइस रेंज में इतना ज्यादा रेंज नहीं दे पाया है इस कार में आपको 50 किलो वाट की बैटरी मिलने वाली है यह कार आपको अपर व्हील ड्राइव में मिलने वाली है इस कार में आपको फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स भी मिलने वाले हैं जाहिर सी बात है इस प्राइस रेंज में आपको फास्ट चार्जिंग मिलती है और यह टाटा की कार होने वाली है जिसके कारण से आपको काफी अच्छी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलने वाली है|
जैसा कि आप लोगों को पता ही होगा कि टाटा अपने कार को सुरक्षा के मामले में सबसे आगे रखता है जिसके कारण से इस कार में आपको 5 स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिलेगी| TATA CURVV EV में एड्स फीचर भी मिलने वाला है| इस कार में आपको सीट बेल्ट रिमाइंडर, पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट लैंड और इमरजेंसी ब्रेक जैसे फीचर मिलने वाले हैं इस कार में 360 डिग्री कैमरा मिलने वाला है|
TATA CURVV EV मे आपको और भी कमाल की फीचर मिलने वाले हैं जैसे कि मल्टी फंक्शन स्टेरिंग, एंड्रॉयड एप, ऑटो कारप्ले और 10.50 इंच की डिस्प्ले मिलने वाली हैं|
TATA CURVV EV प्राइस
टाटा इस कार को EV में लॉन्च करेगी जिसके कारण से इसकी शुरुआती प्राइस काफी ज्यादा रहने वाली है इस कार की शुरुआती कीमत 18 लाख से शुरू हो सकती है और टॉप वैरियंट की कीमत 25 लाख तक जा सकती है अभी तक टाटा ने कोई पुष्टि नहीं की है कि इस कार को किस प्राइस रेंज में उतारा जाएगा सूत्रों के मुताबिक से यह खबर आ रही है कि इस कार को लगभग 18 लाख के कीमत में लॉन्च कर सकते हैं|