Realme 13+ 5g मे आपको काफी शानदार फीचर और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले हैं या फोन काफी कम बजट में लॉन्च किया गया है। इस फोन में 80 वाट की फास्टचार्जिंग और Dimensity 7300E प्रोसेसर मिलने वाला है यह प्रोसेसर 2.5 जीएचजेड की स्पीड देता है जो कि इस सेगमेंट में काफी शानदार प्रोसेसर रहने वाला है। यह फोन 8 GB RAM | 256 GB ROM और 8 GB RAM | 128 GB ROM दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। या फोन इस सेगमेंट का काफी पावरफुल फोन रहने वाला है हम बात करने वाले हैं इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और ससिफिकेशन
प्रोसेसर
जैसे कि आपको पहले भी बताया था कि इस फोन में Dimensity 7300E प्रोसेसर मिल रहा है यह प्रोसेसर 2.50 GHz की स्पीड और 4 नैनोमीटर की टेक्नोलॉजी पर बसे रहने वाला है जैसे कि आपको पहले भी बताया था कि जिस प्रोसेसर की साइज जितनी कम होती है वह प्रोसेसर उतनी फ़ास्ट तरीके से कार्य कर सकता है इसलिए यह प्रोसेसर भी काफी पावरफुल रहने वाला है। यह प्रोसेसर गेमिंग तथा मल्टीटास्किंग काम के लिए काफी परफेक्ट रहने वाला है। इस फोन को एंड्रॉयड 15 के वाइस वर्जन में निकल गया है। इस फोन में 2 साल का ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट तथा 3 साल का सिक्योरिटी पैच अपडेट मिलने वाला है।
कैमरा
इस फोन में काफी कमल का पावरफुल कैमरा मिलने वाला है जिससे आप काफी शानदार फोटोग्राफी कर सकते हैं इस फोन के बैक कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 50MP + 2MP के मिलने वाले हैं। और फ्रेंड फैमिली की बात करें तो इसमें आपको 16MP का मिलने वाला है। बैक कैमरे से 20x तक का जूम कर सकते हैं।
बैटरी और चार्जर
इस फोन में काफी बड़ी बैटरी मिलने वाली है जोकि 5000 mAh की रहने वाली है और इस फोन में 80 वाट का फास्ट चार्जिंग मिलने वाला है जिससे कि आपका फोन आधे घंटे में 100% हो जाएगा। इस फोन में चार्जर आपको बॉक्स में ही मिलेगा जिससे कि आपको बाहर से खरीदना नहीं पड़ेगा आपको पता ही होगा कि काफी सारे ब्रांड चार्जर को बॉक्स में नहीं देते हैं लेकिन रियलमी अभी भी चार्ज को बॉक्स में दे रहा है जो की काफी अच्छी बात रहने वाली है।
डिस्प्ले
इस फोन में- 16.94 cm (6.67 inch) की Full HD+ डिस्प्ले मिलने वाली है यह डिस्प्ले आमलेट रहने वाली है। इस फोन के डिस्प्ले काफी पावरफुल रहने वाली है जिससे कि काफी शानदार तरीके से पिक्चर्स वीडियो और मूवीस का काफी शानदार तरीके से आनंद उठा सकते हैं। गेमिंग का भी काफी अच्छे तरीके से ध्यान रखा गया है जिससे कि 120 हार्ट की रिफ्रेश रेट मिलने वाली है। और रेगुलेशन की बात करें तोइसमें 2400 x 1080 पिक्सेल की रिजर्वेशन मिलने वाली है इस फोन की पिक ब्राइटनेस की बात करें तो 2000 nits की ब्राइटनेस मिलने वाली है डिस्प्ले काफी ब्राइट और कलरफुल रहने वाली है।
इस फोन के प्राइस की बात करें तो इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसमें से पहले वेरिएंट 8 GB RAM | 128 GB ROM की कीमत 18999 रुपए रहने वाली है और दूसरा वेरिएंट 8 GB RAM | 256 GB ROM की कीमत ₹20999 रहने वाली है।