KIA SONET 2024 ने लॉन्च कर दिया है KIA SONET GTX वेरिएंट को जाने SPECIFICATIONS और KIA SONET MILEAGE

KIA ने KIA SONET की नई वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है इस मॉडल मे KIA ने काफी लग्जरी फीचर्स दिया है और इसमे आपको KIA SONET MILEAGE भी काफ़ी अच्छी देने वाला है| कंपनी ने इस कार को पॉवर फुल इंजन और सुरक्षा को ध्यान देते हुए बनाया है| इस कार में आपको ADAS LEVEL 1 जैसे फीचर देखने को मिलते हैं| इस वेरिएंट की कीमत जान लेते हैं| 

KIA SONET

KIA SONET  GTX वेरिएंट के SPECIFICATIONS

KIA SONET GTX मे आपको बहुत लग्जरी फीचर्स मिलते हैं जो इस कीमत पर कोई और कंपनी नहीं देती है| इसमे आपको क्लस्टर में ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा, 16 इंच के स्पोर्टी क्रिस्टल कट अलॉय व्हील्स, 26.04 सेमी (10.25″) रंगीन एलसीडी एमआईडी के साथ पूर्ण डिजिटल क्लस्टर, 26.03 सेमी (10.25”) एचडी टचस्क्रीन नेविगेशन वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ, 4-वे पावर ड्राइवर सीट, आगे की ओर हवादार सीटें और वायरस और बैक्टीरिया से सुरक्षा के साथ स्मार्ट प्योर एयर प्यूरीफायर जैसे लग्जरी फीचर्स मिलते हैं| 

KIA SONET GTX COLORS 

इस वेरिएंट में आपको बहुत कलर ऑप्शन मिलते हैं जैसे कि Sparkling Silver, Gravity Grey, Aurora Black Pearl, Intense Red, Imperial BlueGlacier White Pearl और Pewter Olive मिलते हैं| इस हम कार के इंटीरियर की बात करे तो स्पोर्टी व्हाइट इन्सर्ट के साथ ऑल ब्लैक इंटीरियर मिलता हैं| 

KIA SONET GTX की DIMENSIONS (आकार) 

इस कार में आपको काफ़ी बड़ी साइज मिलती है कुल ऊंचाई 1642mm, लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1790mm, व्हीलबेस 2500mm और बूट स्पेस 385 लिटर का है| 

KIA SONET GTX की कीमत

KIA SONET में आपको दो वेरिएंट देखने को मिलने वाले है GTX और GTX+ हम बात कर तो GTX की प्राइस ₹13.70 लाख और GTX+ की प्राइस ₹14.70 लाख है| 

 

KIA SONET MILEAGE क्या है 

kia sonet mileage

KIA SONET MILEAGE में आपको काफी शानदार MILEAGE देखने को मिलती हैं KIA SONET मे आपको 17 से 24 तक का माइलेज देखने को मिलता है मैनुअल पेट्रोल मे आपको 18.4 km/litre तक का माइलेज मिलता है और Automatic Transmission मे भी 18.4km/litre माइलेज मिलता है| हम Diesel इंजन की बात करे तो Manual मे 19.5km/litre और Automatic मे 24km/litre तक कि माइलेज मिल सकती है|

Leave a Comment