IQOO Z9 Turbo को अगस्त के तीसरे हफ्ते में iQOO 12 लाइट के नाम से लॉन्च किया जाएगा जानिए क्या रहने वाले हैं फीचर और प्राइस

IQOO Z9 Turbo में आपको काफी शानदार फीचर देखने को मिलने वाले हैं इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है जिससे कॉफी कमाल की गेमिंग और मल्टीटास्किंग कामों में काफी आसानी हो गई। इसमें आपको और भी शानदार फीचर देखने को मिलने वाले हैं या फोन भारत में रीब्रांड होकर लॉन्च किया जाएगा इस फोन का नाम iQOO 12 लाइट रखा जाएगा। इस फोन को 22000 की शुरुआती कीमत से लांच किया जाएगा। IQOO ने इस फोन में काफी कम कीमत में अच्छे खासे फीचर्स दिए हैं जो की इस फोन को बजट में काफी शानदार फोन बनाते हैं यदि हम इस प्रोसेसर की बात करें तो यह प्रोसेसर काफी पावरफुल प्रोसेसर रहने वाला है इस बजट में कोई भी ब्रांड इतना पावरफुल प्रोसेसर नहीं देते हैं।

 

IQOO Z9 Turbo के स्पेसिफिकेशन

Iqoo 9 Turbo

इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलने वाला है जिसमें आपको 3 GHz की स्पीड मिलने वाली है। यह प्रोसेसर Octa core रहने वाला है और साइज की बात करें तो यह 4 नैनोमीटर का रहने वाला है।

इस फोन में आपको 6.78 inches (17.22 cm) साइज और Resolution 1260×2800 px (FHD+) की डिस्प्ले मिलने वाले हैं। यह डिस्प्ले AMOLED (अमोलेड) रहने वाला है। इस डिस्प्ले में Peak Brightness 4500 nits और 144 Hz की Refresh Rate मिलने वाली है।

इस फोन के साइज के बात करें तो यह फोन 163.72 mm की लंबाई, 75.88 mm की चौड़ाई, 7.98 mm की मोटाई और वजन 194.9 grams की मिलने वाली है।

इस फोन में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप मिलने वाला है जिसमें आपको बैक में 50 MP+8 MP का कैमरा मिलने वाला है जिससे आप 4K में 60 FPS में वीडियो शूट कर सकते हैं। बैक कैमरा में आपको सोनी का सेंसर मिलने वाला है जिससे वीडियो ग्राफी और फोटोग्राफी काफी शानदार होने वाले हैं और सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 16 MP का मिलने वाला है। जिससे 4K में 30 FPS में वीडियो शूट कर सकते हैं।

इस फोन में आपको 6000mAh की बड़ी बैटरी लाइफ मिलने वाली है और 80W की फास्ट चार्जिंग मिलने वाली है जो की टाइप से चार्जिंग के साथ आएगा यदि हम चार्ज की बात करें तो यह आपको बॉक्स के अंदर ही मिलने वाला है।

 

 IQOO Z9 Turbo की कीमत 

इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा जिसमें पहले वेरिएंट में 12GB/256GB की कीमत Rs 23,499 और दूसरे वेरिएंट में 16GB/512GB की कीमत Rs 28,999 रहने वाली है। इस फोन को IQOO काफी कम कीमत में लॉन्च किया जाएगा। 

 

 

Leave a Comment