IQOO ने यह कन्फर्म कर दिया है कि 15 जुलाई को IQOO Z9 LITE 5G को इंडिया में लॉन्च किया जाएगा| यह फोन भारत में Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा| यह प्रोसेसर काफी अच्छा प्रोसेसर हैं इस प्राइस पर| IQOO Z9 LITE 5G आपको Amazon App में 15 जुलाई से खरीद सकते हैं|
जैसे कि आपको मालूम होगा कि IQOO और VIVO एक ही कंपनी है तो इस फोन को VIVO T3 LITE 5G के नाम से लॉन्च किया गया है तो दोनों ही फोन एक ही है और फीचर भी समान रूप से होगे|
IQOO Z9 LITE 5G SPECIFICATION क्या है
IQOO Z9 LITE 5G एक गेमिंग फोन होने वाला है ₹12999 के अंदर और फीचर भी काफी शानदार मिलने वाले हैं| तो हम देख लेते हैं क्या है इस फोन
प्रोसेसर
इस फोन में आपको Dimensity 6300 चिपसेट मिलने वाला है जो 2.4 GHz की स्पीड देता है| इस प्राइस रेंज में काफी अच्छा प्रोसेसर मिलता है| यह फोन 4GB RAM और 128GB ROM के साथ आता है| जिसके कारण आप थोड़ा बहुत गेमिंग भी कर सकते हैं और नॉर्मल इस्तमाल में आपको कोई दिक्कत नहीं होने वाली है|
ONE PLUS NORD CE4 LITE 5g SPECIFICATION यह फोन 256 GB सिर्फ Rs 17999 में मिलेगा|
सॉफ़्टवेयर
इस फोन को Andriod 14 के साथ लॉन्च किया जाएगा और इस फोन में 2 साल का Android OS अपडेट और 3 साल का Security Patch अपडेट मिलने वाला है|
डिस्प्ले
IQOO Z9 LITE 5G में आपको IPS LCD डिस्प्ले मिलने वाली है जो 720×1612 Pixel Resolution के साथ आता है| यह डिस्प्ले HD+ होने वाली है| वॉटर ड्रॉफ्ट नौच के साथ आता है|
कैमरा
इस फोन में आपको पीछे का 50MP मैन कैमरा और 2MP का दूसरा कैमरा मिलता है और फ्रंट कैमरा 8MP का मिलता है|
बैटरी और चार्जिंग
IQOO Z9 LITE 5G मे आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है और 15W का फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट्स मिलता है और 15W का चार्जर फोन के बॉक्स में मिलता है|
Motoralo Rozr 50 Ultra हो रहा है 4 जुलाई को लॉन्च सबसे सस्ता फोल्डिंग फोन कितनी होगी कीमत
IQOO Z9 LITE 5G PRICE क्या होने वाली है
इस फोन को काफी अफोर्डेबल प्राइस पर लॉन्च किया जाएगा| इस फोन को ₹10500 में 4GB/128GB को लॉन्च किया जाएगा और ₹12999 मे 6GB/128GB मॉडल को लॉन्च किया जाएगा|