Ind vs SA मैच मे India ने 2024 T20 Worldcup Final 7 रनों से जीता

India Vs South Africa Worldcup Final India Vs South Africa Worldcup Final मैच में इंडिया के सभी प्लेयरस ने मचाई तबाही जिससे बाद 13 साल के बाद वर्ल्ड कप को जीत लिया|

India Vs South Africa Worldcup Final में विराट कोहली ने खेली शानदार पारी 

इंडिया के तरफ से विराट कोहली में 76 रन सिर्फ 59 गेंदों पर बनाए और इनका साथ दिया अक्षर पटेल जिन्होंने 47 रन 31 गेंदों पर बनाए| शिवम दुबे ने 27 रन सिर्फ 16 गेंदों पर मारे जिसके बाद इंडिया ने 20 ओवर के बाद 176 रन बनाए और साउथ अफ्रीका के सामने 177 रनों का लक्ष्य रखा था|

South Africa ने दी काटे की टक्कर 

साउथ अफ्रीका ने शुरू में 2 विकेट खो दिया पर Quinton de Kock और Tuiston Stubbs ने शानदार पार्टनरशिप करके साउथ अफ्रीकी टीम को जीत के पास ले जा रहे थे तभी अक्षर पटेल ने Tuiston Stubbs को 31 रनों पर आउट कर दिया और इंडिया को जीत के पास ले गए पर हेनरी क्लासेस ने आते ही छक्को और चौके की बारिश कर दिया पर बीच मे क्विंटन डी कॉक 39 रनों पर आउट हो गए| परंतु रन रेट कम नहीं होने दिया क्लासेस और डेविड मिलर ने अक्षर पटेल के एक ओवर मे  24 रन मार के साउथ अफ्रीका के झोली में जीत डाल दी और 30 गेंदों पर 30 रन चाहिए थे|

हार्दिक पंड्या बोलिंग अटेक 

लग रहा था कि क्लासेस साउथ अफ्रीका को जीता देगे पर हार्दिक पंड्या ने आते ही 51 रनों के स्कोर पर क्लासेस को आउट करके इंडिया के तरफ थोड़ा बहुत मैच कर दिया|

India Vs South Africa Worldcup Final मे भारतीय गेंदबाजों की वापसी 

इसके बाद Jaspirt Bumrah ने 17 वी ओवर में 2 रन दिया और मार्को जैनसन को आउट किया| Arshdeep Singh ने 18 वी ओवर में भी 3 रन दिया| आखिरी ओवर में हार्दिक पंड्या बोलिंग करने आए 16 रन 6 गेंदों में चाहिए थे स्ट्राइक पर डेविड मिलर थे| पहली गेंद पर बाउंड्री पर शानदार कैच पकडा सूर्य कुमार यादव ने और डेविड मिलर को आउट कर दिया जिसके बाद कागिसो रबाडा ने चौका मारा पर साउथ अफ्रीका को जीता नहीं सके और इंडिया ने 7 रनों से जीत लिया वर्ल्ड कप फाइनल मैच को|

कप्तान रोहित शर्मा ने अपना पहला वर्ल्ड कप जीता है| इस पूरे वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने अच्छा नहीं खेला पर फाइनल में दबाव के साथ 76 रनों की विशाल पारी खेल कर दिखा दिया कि वर्ल्ड के बेस्ट बल्लेबाज विराट कोहली है| रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्य कुमार यादव के विकेट के बाद विराट कोहली और अक्षर पटेल ने पारी को शानदार तरीके से चलाया और ने वर्ल्ड कप 2024 मे ट्रॉफी जीत लिया| 

रोहित शर्मा ने अच्छी कप्तानी करके इस वर्ल्ड कप में लगातार सारे मैचों को जीता और ऐसा करने वाले वर्ल्ड के एक मात्र कप्तान है जिन्होंने सारे मैचों को जीता है| रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप मे 8 मैचो मे 257 रन मारे है जिससे वर्ल्ड कप में रनों के मामले दूसरे स्थान पर है| बोलिंग मे अर्शदीप सिंह ने 17 विकेट लिये 8 मैचो मे 7.61 के इकनॉमी से और जसप्रीत बुमराह ने 8 मैचों 15 विकेट सिर्फ 4.17 इकनॉमी से लिए|

भारत के कप्तान रोहित शर्मा का कहना है

कि पिछले 3-4 वर्षों में वे जिस दौर से गुजरे हैं उसका सारांश देना बहुत कठिन है और यह उस अवधि के दौरान की गई कड़ी मेहनत का परिणाम है। ऐसा लगता है कि वे जानते हैं कि इस तरह के उच्च दबाव वाले खेल में क्या करना है और वे आज एक टीम के रूप में एक साथ रहे जब पीठ दीवार के खिलाफ थी। बताते हैं कि उन्हें इस जीत की सख्त जरूरत थी और पर्दे के पीछे बहुत कुछ हो चुका है। कहते हैं कि उन्हें आज़ादी देने के लिए लड़कों और प्रबंधन पर वास्तव में गर्व है। बताते हैं कि विराट कोहली की फॉर्म को लेकर किसी को भी संदेह नहीं था।

उन्होंने आगे कहा कि वे जानते हैं कि उनके पास कितनी गुणवत्ता है और जब भी बड़े खिलाड़ी खड़े होंगे, वे जानते हैं। ऐसा लगता है कि विराट का अनुभव उस विकेट पर काम आया जहां शुरुआत करना आसान नहीं था। आखिरी ओवर में गेंदबाज़ी के लिए हार्दिक पंड्या की सराहना। कहते हैं कि प्रशंसक शानदार थे और उन्हें यकीन है कि भारत में लोग इसे देखने के लिए देर रात तक जागेंगे।

           WATCH HIGHLIGHT 

Leave a Comment