आज India ने 8 ओवर में 65 रन 2 विकेट के नुकसान पर बनाए ऋषभ पंत और विराट कोहली आउट हो गया है| कप्तान रोहित शर्मा ने अभी तक 37 रन सिर्फ 26 गेंदों पर बनाए है अभी तक और काफी शानदार फॉर्म में है| सूर्य कुमार यादव ने अभी तक 13 रन सिर्फ 7 गेंदों पर बनाए है अभी तक| विराट कोहली ने आज सिर्फ 9 रनों पर आउट हो गए हैं और ऋषभ पंत ने 4 रन पर आउट हो गए हैं| दोनों ही बल्लेबाजों ने इंडियन फैन को काफी निराश किया है इस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में| बारिश के कारण अभी मैच को रोक दिया है| Topley ने विराट कोहली को आउट करके 1 विकेट लिया है 3 ओवर में और Sam Curran ने ऋषभ पंत को आउट किया है| 170 से 180 रन इंडिया के लिए काफ़ी अच्छा स्कोर हो सकता है इस Pitch पर क्योंकि बारिश के कारण ग्राउंड काफ़ी गिला हो गया है|
England का प्रदर्शन Semi-Final मे
England मे अभी तक काफी शानदार गेम को खेला है England के बोलर ने रोहित शर्मा और सूर्य कुमार यादव को रोक कर रखा है| रोहित शर्मा ने अभी तक एक भी सिक्स नहीं लगाए अभी तक है| मैच को Start होने जा रहा है Hotstar पर Live है|