Hyundai Venue S(O)+ लॉन्च होने वाली है 10 लाख के अंदर में Hyundai Venue Interior और लग्जरी फीचर

Hyundai Motors ने लांच कर दिया है अपनी सबसे सफल कार venue का नया वेरिएंट देखने इस वेरिएंट में आपको शानदार फीचर्स जैसे की इलेक्ट्रिक सनरूफ देखने को मिलने वाला है। इस कीमत में कोई भी ब्रांड इलेक्ट्रिक सनरूफ फीचर नहीं देता है। इस वेरिएंट का नाम Hyundai Venue S(O)+ रहने वाला है इस वर्जन की कीमत आपको एक्स शोरूम 10 लाख के अंदर ही देखने को मिल सकती है। हुंडई वेन्यू के इस रेंज में आने वाले वेरिएंट सनरूफ नहीं दे रहे थे इसलिए खरीदारों के लिए या अच्छा विकल्प है की इस वेरिएंट को खरीद लें जिससे उन्हें काफी अच्छी लग्जरी फीचर्स का मजा मिलने वाला है। Hyundai Venue Interior में शानदार फीचर्स और 8 इंच की बड़ी स्क्रीन है|

Hyundai Venue S(O)+ के स्पेसिफिकेशन 

Hyundai Venue interior

इस वेरिएंट में आपको 1.2 लीटर का चार सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन मिलने वाला है। इसमें आपको 5 स्पीड मैनुअल गैर मिलने वाले हैं। इसमें आपको 1197 सीसी का पेट्रोल इंजन मिलने वाला है। माइलेज की बात करें तो इसमें आपको 19 से 20 किलोमीटर की माइलेज देखने को मिलने वाली है। इस वेरिएंट में ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन दोनों फीचर मिलने वाले हैं।

Hyundai venue S(O)+ में आपको काफी एडवांस फीचर देखने को मिलने वाले हैं जैसे की इसमें आपको इलेक्ट्रिक सनरूफ भी मिलने वाला है। इसके साथ इसमें आपको और भी शानदार फीचर मिलने वाले हैं जैसे की DRLs के साथ LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, 8 इंच की बड़ी डिस्प्ले, Digital Instrument Cluster, वायरलेस एंड्राइड और एप्पल ऑटो कार प्ले जैसे शानदार फीचर देखने को मिलने वाले हैं।

इस कार को हुंडई नहीं सुरक्षा की दृष्टिकोण से भी काफी ध्यान दिया है जैसे की 6 एयरबैग, रियर कैमरा,TPMS, ESC और HAC जैसे फीचर मिलने वाले हैं।

Hyundai Venue S(O)+ की कीमत

हुंडई वेन्यू की कीमत 7.94 लाख रुपये से 13.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत है। हुंडई वेन्यू के S(O) वेरिएंट की कीमत 9.89 लाख लाख रुपए है और और इससे ऊपर के वेरिएंट SX की कीमत 11.05 लाख रुपए है जिसके कारण इस वेरिएंट की कीमत 10 लाख के नीचे ही रहने वाली है। हुंडई वेन्यू के सेगमेंट में काफी शानदार फीचर वाली काफी अन्य ब्रांड से गाड़ियों उपलब्ध हैं जिसके कारण हुंडई को अच्छी खासी कंपटीशन मिलने वाली है। इस सेगमेंट में महिंद्रा की तरफ से महिंद्र XUV300, टाटा पंच, टाटा नेक्सों, किया सोनेट और Maruti Frox जैसे अन्य गाड़ियां उपलब्ध हैं जिसके कारण वेन्यू का कंपटीशन काफी ज्यादा रहने वाली है यह सभी गाड़ियां काफी शानदार लग्जरी फीचर भी देते हैं।

Leave a Comment