Swaraj Hind

England vs USA T20 Worldcup के मैच में CHRIS JORDAN ने ली हैट-ट्रिक और England ने जीता 10 विकेट से मैच

England vs USA T20 Worldcup

England vs USA T20 Worldcup: इंग्लैंड के बॉलर ने मचाई तबाही क्रिस जॉर्डन ने ली हैट-ट्रिक जिसके बाद यह हैट-ट्रिक इस T20 वर्ल्ड कप की तीसरी हैट-ट्रिक हैं | England vs USA के मैच में इंग्लैंड के बॉलर के द्वारा काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया गया है जिसमें क्रिस जॉर्डन ने मारी हैट-ट्रिक जिसमें क्रिस जॉर्डन ने लिये 4 विकेट सिर्फ 10 रन देकर 2.5 ओवर मे |

Sam Curran और Adil Rashid ने भी 2-2 विकेट लिये है | जिसके कारण England ने USA को 115 रन मे ऑल आउट कर दिया और 10 विकेट के साथ जीत हासिल कर ली है | जिसके बाद England सेमी फाइनल की रेस मे है | England के इस जीत के बाद T20 वर्ल्ड कप मे England सेमी फ़ाइनल मे दिखे गी | इंग्लैंड 62 बॉल शेष रहते ही USA को हार का मुंह दिखा दिया | जिसके बाद USA सेमी फाइनल के रेस से बाहर हो गई है | जिसके बाद साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज के लिए खतरा हो गया है | इसमे से कोई एक टीम को बाहर का रास्ता दिखना होगा |

ENGLAND के बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन 

England के बल्लेबाज लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 9.4 ओवर में 117 रन बना दिया है 62 बॉल शेष रहते ही | जिसमें JOS BUTLER ने 83 रन सिर्फ 38 बॉल मे 7 छक्को और 6 चौके के मदद से बना दिए हैं | जिनका साथ दिया PHIL SALT ने जो एक साइड से विकेट को बचा कर रखा था | जिसके कारण और बल्लेबाजों को बल्लेबाजी का मोका ही नहीं मिली सका था |

ENGLAND VS USA T20 WORLDCUP CHRIS JORDAN की हैट-ट्रिक 

CHRIS JORDAN ने 2.5 ओवर में 4 विकेट ले कर सिर्फ 10 रन दिया था | जिसके बाद CHRIS JORDAN का यह सबसे सबसे सर्वाधिक स्पेल हो गया है | CHRIS JORDAN के कैरियर की यह पहली हैट-ट्रिक है | जिसमें इन्होंने USA के Corey Anderson, Ali Khan, Nosthush Kenjige और Saurabh Netravalkar को आउट किया है | CHRIS JORDAN से पहले आज ही Pet Cummins ने इस वर्ल्ड कप लगातार अपनी दूसरी हैट-ट्रिक मारी थी | इस वर्ल्ड कप में अब तक तीन हैट-ट्रिक ला चुकी है |

  WATCH HIGHLIGHT

USA के बल्लेबाजों का खेल

England के खतरनाक बोलिंग अटेक के सामने USA के बल्लेबाजों ने अपने घुटने टेक दिए हैं | Nitish Kumar ने 24 बॉल पर 30 रनों की पारी खेली थी और Corey Anderson ने भी 29 रनों की सिर्फ 28 बॉलो बनाए थे | जिसके कारण USA ने England के सामने 115 रनों का लक्ष्य रखने मे सफल रही थी |

Related Post

Infinix Note 40 5g Launch हो रहा है India में इस दिन

MAHINDRA Launch XUV 700 AX5 SELECT VERIANT सिर्फ ₹16 लाख में 7 सीटर

Realme GT 6 5g के स्पेसिफिकेशन भारत में लॉन्च और भारत में कीमत

Exit mobile version