BAJAJ की यह BIKE CNG और पेट्रोल दोनों से ही चलेगी| BAJAJ CNG BIKE बाजार मे आते दूम मचाई है| बजाज ने इसे तीन वैरिएंट में लॉन्च किया है इस बाइक में आपको 125CC का इंजन मिलने वाला है| इंडिया में यह पहली CNG बाइक है CNG कार तो आती थी लेकिन अब CNG बाइक भी लांच कर दी है बजाज ने इससे लॉन्च करके पूरे देश को चौंका दिया है| यह बाइक 105 की एवरेज देने वाली है CNG में और 65 की एवरेज देने वाली है पेट्रोल में काफी कम कीमत में यह आपको अच्छी खासी माइलेज देने वाली है|
डिज़ाइन पर भी बजाज ने काफी अच्छी तरीके से काम किया है| इस बाइक का नाम बजाज फ्रीडम होने वाला है| आइये हम जान लेते हैं की स्पेसिफिकेशन क्या होने वाली है प्राइस क्या होगीं और कितने वैरिएंट में से लांच किया जाएगा|
Bajaj Freedom Spacifications
बजाज फ्रीडम आपको काफी कम कीमत में एक अच्छी शानदार परफॉरमेंस वाली बाइक है| इस बाइक की शुरूआती कीमत ₹95000 है| इस बाइक में आपको 125CC का इंजन मिलने वाला है जो 9.5BHP की पावर निकल कर देगा और इसमें 9.7 NM का TORQUE मिलने वाला है| इस बाइक की टॉप स्पीड 93 किलोमीटर होगी| बजाज फ्रीडम मैं आपको 5 गेर मिलने वाले हैं| यह बाइक चाईं ड्राइव पर काम करेगा| बाइक में पहला गियर निचे की तरफ और बाकी चार गियर ऊपर की तरफ लगेंगे|
जैसा की आपको पहले ही बताया था की यह बाइक हाइब्रिड होने वाली है इसमें संग और पेट्रोल दोनों ही काम करेंगे इसमें आपको 2 लीटर का संग टैंक मिलने वाला है| इस बाइक BS6 PHASE 2 मे काम करेगी| इस बाइक में आपको अगला टायर 17 इंच का मिलेगा और दूसरा टायर 16 इंच का मिलेगा और दोनों टायर Tubeless होंगे| Bajaj Freedom की डायमेंशन की बात करते हैं इसका पूरा वज़न 149 किलो होगा| इस बाइक में आपको 825mm का SEAT HIGHT मिलेगा| इसमें आपको 170mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा| इस बाइक में आपको डिजिटल मीटर मिलने वाला है|
Bajaj Freedom Price
यह बाइक टोटल तीन वैरिएंट में लॉन्च हुई है जिसमें पहली की कीमत है ₹95000 इस बाइक का नाम है BAJAJ DRUM होने वाला है| दूसरी 105000 की कीमत की होने वाली है और वेरिएंट का नाम BAJAJ DRUM LED होने वाला है और तीसरा वेरिएंट BAJAJ DISC LED है इसकी कीमत ₹110000 होने वाली है|