KTM 390 Adventure S केटीएम की है बाइक काफी पावरफुल और आधुनिक फीचर्स के साथ आने वाली है यह बाइक 30 जनवरी को इंडिया में लॉन्च की गई है। इस बाइक में 390 सीसी का पावरफुल इंजन मिलने वाला है जिससे काफी एडवेंचरस ट्रिप कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई कंपनी केटीएम ने इस बाइक को भारत में आज S वेरिएंट इसलिए क्योंकि भारत में केटीएम बाइक की काफी लोकप्रियता देखी जाती हैं। इस बाइक की फीचर की बात करें तो इसमें काफी नए फीचर देखने को मिलने वाले हैं जैसे की Odometer और Speedometer Digital, Multiple Ride Modes, LED Lighting, Cruise Control, H50 Colour TFT Screen और Dual-Channel ABS फीचर मिलने वाले हैं।
इस बाइक के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें इंजन कैपेसिटी 373.27 CC की बाइक में 32.7 kmpl की माइलेज देता है इसमें आपको 6 मैन्युअल ट्रांसमिशन गैर मिलने वाले हैं। इस बाइक के फ्यूल टैंक की बात किया तो इसमें आपको 14.5 लीटर का बड़ा टैंक मिलने वाला है। केटीएम की है बाइक 177 kg वजन की रहने वाली है। KTM 390 Adventure S में 855 mm की सीट हाइट मिलने वाली है। यह बाइक केटीएम 790 और एटीएम 890 की जैसी दिखने वाली रहने वाली है। इन दोनों बाइक से मिलती जलती डिजाइन मिलने वाली है। इस बाइक के इंजन की बात करें तो ₹390 सीसी का पावरफुल इंजन जो की 45.3bhp की पावर और 39Nm का टॉर्क मिलने वाला है।
केटीएम की इस बाइक की प्राइस की बात करें तो यह बाइक Rs. 3.42 lakh से Rs. 3.64 lakh की X शोरूम प्रिंस की मिलने वाली है। इस प्राइस रेंज में यह काफी पावरफुल बाइक रहने वाली है। इस बाइक की लोक की बात करें तो काफी शानदार लुक देखने को मिलने वाले हैं।