Motorola g45 5g फोन हाल ही में लॉन्च हुआ है इस फोन की मार्केट में काफी डिमांड है। यह फोन मोटरोला ने ₹10999 की कीमत से शुरू होता है। इस फोन में Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर मिलने वाला है। यह प्रोसेसर इस प्राइस रेंज में काफी अच्छा है जो की अच्छी खासी परफॉर्मेंस दे देता है।
Motorola g45 में आपको काफी शानदार फीचर मिलने वाले हैं और इस फोन में काफी प्रीमियम लेदर बैक मिलने वाला है। यह फोन काफी अच्छी डिजाइन और पंच हॉल डिस्प्ले साथ आता है।
Motorola G45 5g फोन दो वरिएंट में लॉन्च किया जाएगा जिसमें से पहले 4GB RAM 128GB स्टोरेज सिर्फ 10999 रुपए में और दूसरा 8GB RAM 128GB स्टोरेज सिर्फ 12999 रुपए की कीमत में मिलेगा। इस प्राइस रेंज में यह फोन सबसे बेहतर रहने वाला है जो की काफी शानदार कैमरा, बैटरी और स्टोरेज देता है।
Motorola G45 5g स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
मोटरोला के इस फोन में बार-बार कर फीचर और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले हैं जो की काफी कम प्राइस में मिलते हैं। यह फोन मोटरोला 10000 की रेंज में मार्केट में उतारा है आईए जानते हैं क्या मिलने वाले हैं फीचर्स।
प्रोसेसर
इस फोन में Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है जो की 2.4 GHz की स्पीड देता है और 4nm साइज का प्रोसेशन मिलने वाला है जो की काफी अच्छा प्रोसेसर माना जाता है इस प्राइस सहित में। यह फोन एंड्राइड 15 के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। इस फोन में 2 साल की ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट मिलता है और 3 साल का सिक्योरिटी पैच अपडेट मिलने वाला है।
डिस्प्ले
इस फोन में 6.5 इंचेज की बड़ी डिस्प्ले मिलने वाली है जो की पांच हॉल रहने वाली है। यह डिस्प्ले आईपीएस एलसीडी के साथ आने वाली है। इस डिस्प्ले में 120 Hz की रिफ्रेश रेट मिलती है। इस फोन का एक ही माइनस पॉइंट है कि इसमें एचडी प्लस डिस्प्ले मिलने वाली है। इस फोन में गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन मिलने वाली है।
कैमरा
इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलने वाला है जो की काफी शानदार पिक्चर्स निकलता है और इस फोन में मेंन कैमरा 50 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल का मिलने वाला है। यह कैमरा काफी पावरफुल फीचर्स के साथ आने वाला है।
FAQS
Motorola G45 5g
Mobile under 10000
Motorola G45 5g price
Moto g45 feature
Moto G45 price in India
Motorola G45 specification
Motorola G45 price
Motorola G45 price in India
Motorola new mobile
Best Mobile under 15000
Best camera mobile