Redmi 14C 5g मोबाइल फोन 6 जनवरी को लांच होने वाला है इस फोन में काफी शानदार फीचर बहुत ही कम कीमत में मिलने वाले हैं। यह फोन अमेजॉन पर 6 जनवरी से मिलने लगेगा। रेडमी ने इस फोन को काफी अच्छी डिजाइन और काफी पतला 8.2 mm का बनाया है। यह फोन ₹10000 के अंदर लॉन्च किया जाएगा। Redmi 14C price in India ₹9999 रहने वाली है।
Redmi 14C के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Redmi 14C 5g फोन में काफी अच्छे फीचर मिलने वाले हैं इस फोन में आईआर ब्लास्टर रिमोट कंट्रोल मिलने वाला है। इस फोन को चार रंगों में लॉन्च किया जाएगा।
यह फोन डिजाइन के मामले में काफी अच्छा दिखता है। इस फोन में AI फेस लॉक सिस्टम भी है। यह फोन एनएफसी को भी सपोर्ट करता है।
प्रोसेसर
इस फोन में MediaTek Helio G81-Ultra प्रोसेसर मिलने वाला है। यह प्रोसेसर ₹10000 की कीमत में काफी अच्छा प्रोसेसर माना जाता है। इस फोन की स्पीड की बात करें तो इसमें आपको 2. 5 GHz की स्पीड मिलती है और साइज की बात करें तो इस प्रोसेसर की साइज 4nm का रहने वाला है। यह फोन एंड्रॉयड 15 का रहने वाला है।
कैमरा
इस फोन के कैमरे की बात कर तो इसमें आपको 13MP का फ्रंट कैमरा मिलने वाला है जो की 1080 पिक्सल पर 30 FPS में वीडियो शूट कर सकता है। इस फोन के में कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 50MP+5MP का कैमरा मिलने वाला है।
डिस्प्ले
इस फोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको 1640*720 रेजोल्यूशन की डिस्प्ले मिलने वाली है जिसकी साइज 6.8 इंचेज रहने वाली है यह डिस्प्ले आईपीएस रहने वाली है। इस डिस्प्ले में 120 Hz की रिफ्रेश रेट मिलने वाली है। इसमें आपको 600 nits की ब्राइटनेस मिलने वाली है।
बैटरी और चार्जर
इस फोन में 5160mAh की बैटरी मिलने वाली है जो की एक से डेट दिन तक कब का बैकअप दे सकती है और चार्जर की बात करें तो इसमें आपको 18W fast charging मिलने वाली है यह चार्जर मोबाइल बॉक्स के साथ ही आने वाला है।
रैम और स्टोरेज
इस फोन को कई वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जैसे 4GB + 128GB, 4GB + 256GB, 6GB + 128GB, 8GB + 256GB रहने वाले हैं।
रेडमी कंपनी में इस फोन के प्रिंस के बारे में अभी तक कुछ नहीं बताया है परंतु न्यूज़ में यह मिला है कि फोन 10000 के अंदर ही आने वाला है।
FAQS
Redmi 14C price in India
Redmi 14C launch date in India
Redmi 14C 5g launch date
Redmi 14C price
Redmi 14C specification
Redmi 14C feature
Redmi 14C release date