अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति DONALD TRUMP के ऊपर जानलेवा हमला हुआ है यह हमला शनिवार को पेंसिल्वेनिया में चुनावी रैली के दौरान हुआ है इस हमले का मुख्य लक्ष्य अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या का था।
डोनाल्ड ट्रंप शनिवार को पेंसिल्वेनिया मैं रैली कर रहे थे जिस समय गोलियों की आवाज सुनाई दी| उसी समय सिगरेट एजेंट ने ट्रंप को स्टेज से उतार कर ले जा रहे थे तभी ट्रंप के कान से खून गिरने लगा| इस हमले में ट्रंप बिल्कुल सही सलामत बचा लिए गए| यह हमला 20 वर्षी एक शूटर द्वारा किया गया था| इस हमले में ट्रंप तो सही सलामत बच गए परंतु एक युवक और हमला वार की मौत हो गई।
अमेरिकी पुलिस का यह कहना है कि इस हमले वार को मार गिराया गया है यह हमला ट्रंप की हत्या करने के नीति से किया गया था परंतु ट्रंप अभी सही सलामत हैं।
DONALD TRUMP के ऊपर किसने किया हमला
यह हमला 20 वर्षी थॉमस मैथ्यू क्रूक्स के द्वारा किया गया था इसका मुख्य उद्देश्य अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या का था परंतु अब इस हमलावर को मार दिया गया है हमलावर 130 फुट की दूरी पर था मंच से या हमलावर ट्रंप के आने का इंतजार कर रहा था जो की एक छत पर बैठा था इसके बाद गोलीबारी की आवाज आने लगी परंतु पुलिस को अभी तक जिया नहीं पता चल पाया कि इस हमलेवर का क्या मकसद था।
इससे पहले 1981 में राष्ट्रपति या पूर्व राष्ट्रपति के ऊपर हुआ था इसके बाद या दूसरा है जो किसी राष्ट्रपति या पूर्व राष्ट्रपति के ऊपर किया गया है| यह हमला चुनावी माहौल के दौरान किया गया चुनाव से ठीक 4 महीने पहले किया गया है।
ट्रंप के पास माइक्रोफोन में किसी को या कहता सुना गया की इससे नीचे उतरो नीचे उतरो जब यह भीड़ में कहा गया था इसके बाद सीक्रेट एजेंट ने ट्रंप को चारों तरफ से घर कर एक सुरक्षा कवच बना लिया इसके बाद ट्रंप को मंच से पीछे के तरफ से उतार लिया गया।