India Vs Sri Lanka क्रिकेट सीरीज में आपको तीन T20 और तीन वनडे की सीरीज होने वाली है। इस सीरीज को कोच GAUTAM GAMBHIR की अगवाई में खेला जाएगा। GAUTAM GAMBHIR इस सीरीज में मुख्य कोच के रूप में रहने वाले हैं। INDIA VS SRI LANKA T20 सीरीज में आपको तीन मैच देखने को मिलने वाले हैं यह मैच पल्लेकेले के पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस T20 सीरीज में हार्दिक पांड्या आपको कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। वनडे सीरीज में रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे वनडे सीरीज को कोकोलंबो के आर प्रेमदासा अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। 2021 के बाद भारत का यह पहला श्रीलंका के साथ अंतरराष्ट्रीय दौरा है श्रीलंका की तरफ से वानिन्दु हसरंगा कप्तानी करते हुए नहीं दिखाई देंगे।
INDIA VS SRI LANKA क्रिकेट मैच शेड्यूल
INDIA VS SRI LANKA क्रिकेट मैच में तीन वनडे और तीन T20 खेले जाने वाले हैं। पहला T20 मैच 26 जुलाई शाम 7:00 बजे से शुरू होगा, दूसरा T20 मैच 27 जुलाई को 7:00 बजे शाम को और तीसरा मैच 29 जुलाई शाम के 7:00 बजे से शुरू होगा यह तीनों मैच पल्लेकेले के पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वनडे सीरीज की बात करें तो पहला मैच 1 अगस्त को शाम 2:30 बजे से, दूसरा मैच 4 अगस्त को दोपहर 2:30 बजे से और तीसरा मैच 7 अगस्त दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा यह तीनों मैच कोलंबो स्टेडियम में खेला जाएगा।
INDIA VS SRI LANKA क्रिकेट टीम स्क्वाड
INDIA VS SRI LANKA T20 में आपको हार्दिक पांड्या कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे बाकी की टीम आपको जिंबॉब्वे दौरा खत्म होने के बाद 14 जुलाई को अनाउंसड किया जाएगा। इस दौर में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज रेस्ट करते हुए दिखाई देंगे आगे टेस्ट सीरीज में आपको खेलते हुए मिलेंगे। इंडिया बनाम श्रीलंका सीरीज में आपको श्रीलंका की तरफ से सनथ जयसूर्या श्रीलंकाई टीम के मुख्य कोच रहने वाले हैं श्रीलंका के वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के कारण क्रिस सिल्वरवुड की जगह सनथ जयसूर्या को कोच बना दिया गया है।