MAHINDRA 5 DOOR THAR के साथ आने वाली है 15 अगस्त को होगी लॉन्च इतनी कम कीमत में

महिंद्रा अपनी सबसे पसंदीदा कार थार को 5 Door के साथ 15 अगस्त को लॉन्च करने वाली है| इस कार की काफी तस्वीर सामने आई हैं इस थार में आपको 360 डिग्री कैमरा और सनरूफ जैसे फीचर मिलने वाले हैं। थ्री डोर थार की पापुलैरिटी के बाद महिंद्रा ने अब Mahindra 5 Door Thar को लॉन्च करने का निर्णय लिया है। जो की काफी अच्छी बात है दर्शकों को काफी दिनों से 5 डोर थार का इंतजार था इसके बाद आप इसे 15 अगस्त को महिंद्रा लॉन्च करने वाली है। जानिए क्या रहने वाली है कीमत और फीचर्स क्या मिलने वाले हैं।

MAHINDRA 5 DOOR THAR के स्पेसिफिकेशंस 

महिंद्रा ने इसमें 1997 CC का इंजन प्रयोग करने वाली है या इंजन 2 लीटर टर्बो पैट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन होने वाला है। महिंद्रा अपनी 5 DOOR THAR में भी रियर-व्हील-ड्राइव (RWD) और फोर-व्हील-ड्राइव (4WD) का फीचर देने वाले हैं। महिंद्रा अपनी इस 5 डोर THAR को काफी कम कीमत में काफी शानदार फीचर देने वाली है। महिंद्रा 5 दूर थार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ आने वाली है।

5 door thar

महिंद्रा थार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें आपको 10.25 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलने वाली है और ड्यूल जॉन AC जैसे फीचर मिलने हैं। जैसा कि आपको बताया था कि 5 DOOR THAR होने वाली है जिसके कारण गाड़ी में काफी बड़ा इंटीरियर मिलने वाला है| MAHINDRA 5 DOOR THAR के फीचर ड्राइवर सीट इलेक्ट्रॉनिक एडजेस्टेबल, वायरलेस फोन चार्जिंग और CO पैसेंजर इलेक्ट्रॉनिक एडजेस्टेबल सीट जैसे फीचर मिलने वाले हैं।

इसमें आपको पुरानी थ्री डोर थार से काफी अलग फीचर मिलने वाले हैं जैसे की सिक्स-स्लैट ग्रिल, नई गोलाकार की एलइडी डीआरएल, Panoramic Sunroof और 360 डिग्री कैमरा, 6 एयर बैग, रेयर और फ्रंट पार्किंग सेंसर, स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और ADAS जैसे फीचर भी मिलने वाले हैं।

MAHINDRA 5 DOOR THAR की कीमत 

महिंद्रा अपनी 5 Door Thar को 15 अगस्त को लांच कर सकती है इस थार की शुरुआती कीमत 15 लाख से हो सकती है। जो कीमत बेस वेरिएंट की होने वाली है जबकि महिंद्रा ने अभी तक कोई कंफर्म नहीं किया है की इस 5 Door Thar की क्या प्राइस होने वाली है आपको 15 अगस्त को लांच होने के बाद ही पता चलने वाली है की किस प्राइस रेंज में इसे लॉन्च किया जाएगा परंतु कुछ खबर आई है कि इस 15 लाख की कीमत में ही लॉन्च किया जाएगा। महिंद्रा थार अपनी 5 Door Thar से काफी उम्मीद रख रहा है जिसके कारण जल्दी भारतीय सड़कों पर महिंद्रा फाइव डोर थार नजर आने वाली है।

 

Leave a Comment